Telegram Group (100K+) Join Now

वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने वाले खिलाड़ी, ODI में 200 जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

200 Runs in ODI: अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट में सर डॉन ब्रैडमैन के बारे में तो सभी जानते हैं और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं। वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है के बारे में जानकारी दी जा रही है।

वनडे क्रिकेट में बहुत से ऐसे धुरंधर बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी आतिशी पारी से काफी रन बनाए हैं परंतु 200 रन बनाने में सबसे पहले सचिन तेंदुलकर का नाम आता है क्योंकि सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हो रहे एकदिवसीय मैच में 200 रन ठोक दिए थे।

सचिन तेंदुलकर ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे पहले 200 रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम हासिल किया है। यह कीर्तिमान सचिन तेंदुलकर ने भारत में ग्वालियर के स्टेडियम में बनाकर हासिल किया था।

वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने वाले खिलाड़ी

वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने वाले खिलाड़ी
200 Runs in ODI

ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा 200 रन बनाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा है जिन्होंने यह कीर्तिमान हासिल किया है और एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे पहले 200 रन बनाने में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले आता है और यह रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है।

200 Runs in ODI Player List

Player NameRunsBalls4s6sSRMatch TeamGroundMatch Date
Rohit Sharma264173339152.60India vs Sri LankaEden Gardens13 Nov 2014
Martin Guptill237*1632411145.39New Zealand vs West IndiesWellington21 Mar 2015
Virender Sehwag219149257146.97India vs West IndiesIndore8 Dec 2011
Chris Gayle2151471016146.25West Indies vs ZimbabweCanberra24 Feb 2015
Fakhar Zaman210*156245134.61Pakistan vs ZimbabweBulawayo20 Jul 2018
Ishan Kishan2101312410160.30India vs BangladeshChattogram10 Dec 2022
Rohit Sharma2091581216132.27India vs AustraliaBengaluru2 Nov 2013
Rohit Sharma208*1531312135.94India vs Sri LankaMohali13 Dec 2017
Shubman Gill208149199139.59India vs New ZealandHyderabad18 Jan 2023
Sachin Tendulkar200*147253136.05India vs South AfricaGwalior24 Feb 2010

सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर सचिन तेंदुलकर ने 24 फरवरी 2010 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए एकदिवसीय क्रिकेट श्रृखला में 200 रन बनाकर यह कीर्तिमान हासिल किया था। 200 रन बनाने में सचिन तेंदुलकर ने 147 गेंदों का सामना किया था उसमें 24 चौके और 3 छक्के शामिल है।

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुई एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में 219 रन बनाए थे वीरेंद्र सहवाग एक ऐसे दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 200 रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया था। 219 रन बनाने में वीरेंद्र सहवाग ने 149 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 25 चौके और 7 छक्के जड़े।

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा जिन्होंने सबसे ज्यादा 200 रन बनाने का कीर्तिमान हासिल किया है रोहित शर्मा ने तीन बार 200 रन बनाए। 2 नवंबर 2013 में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए श्रृखला में रोहित शर्मा ने 209 रन बनाए थे।

रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को दूसरी बार दोहरा शतक जड़ा था जिसमें रोहित शर्मा ने 264 रन बनाए थे। रोहित शर्मा को 264 रन बनाने में 173 गेंदों का सामना किया था और यह मैच भारत और श्रीलंका के बीच हुआ था।

13 दिसंबर 2017 को रोहित शर्मा ने तीसरी बार दोहरा शतक जड़कर यह इतिहास रच दिया रोहित शर्मा है एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दोहरा शतक तीन बार जोड़कर यह इतिहास बनाया है तीसरी बार 208 रन बनाने मैं भारत और श्रृंखला के बीच हुए मैच में यह कीर्तिमान हासिल किया था।

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बेहतरीन तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 24 फरवरी 2015 को वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे के बीच हुई संख्या में 215 रन ठोक दिए थे। क्रिस गेल ने 6 रन बनाने में 147 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के जड़ दिए थे।

मार्टिन गुप्टिल

न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 21 मार्च 2015 में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच हुई श्रृखला में नाबाद 237 रन बनाए मार्टिन गुप्टिल ने यह रन 163 गेंदों में बनाए थे। जिसमें उन्होंने 24 चौके और 11 छक्के मारे थे।

फखर ज़मान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज फखर ज़मान ने 20 जुलाई 2018 में पाकिस्तान और जिंबाब्वे के बीच हुई संख्या में 210 नाबाद रन बनाए थे फखर ज़मान ने 210 रन बनाने के लिए 156 गेंदों का सामना किया था जिसमें उन्होंने 24 चौके और 5 छक्के मारे थे।

ईशान किशन

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन विकेटकीपर इशान किशन ने 10 अक्टूबर 2022 को इंडिया और बांग्लादेश के बीच हुई श्रृखला में 210 रन बनाए थे ईशान किशन ने 210 रन 131 गेंदों में बनाए थे जिसमें उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के जड़ दिए थे।

शुभ्मन गिल

भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते नए सितारे शुभ्मन गिल ने हाल ही में हुई इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच श्रृंखला में 208 रन बनाए थे 208 रन बनाने में उन्होंने 149 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के मारे थे।

यह भी पढ़े –

Updated: March 15, 2023 — 9:43 am

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *