Telegram Group (100K+) Join Now

One Day Cricket Most Centuries: सबसे ज्यादा शतक एकदिवसीय क्रिकेट (वनडे) में बनाने वाला खिलाड़ी कौन है

One Day Cricket Most Centuries: सबसे ज्यादा शतक एकदिवसीय क्रिकेट (वनडे) में बनाने वाले खिलाड़ी का नाम तो आप सभी जानते ही होंगे जिन्हें हम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम से जानते हैं। सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट (Most 100 In ODI) में 49 सेंचुरी बनाकर यह कीर्तिमान हासिल किया है और अब वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली भी अपनी बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए एकदिवसीय क्रिकेट में 46 सेंचुरी मार चुके हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट (One Day Cricket Most Centuries) में अपना परचम लहराया है इन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम आंचल किया है जिसमें सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है और उसके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है और वही तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज रिकी पोंटिंग आते हैं।

One Day Cricket Most Centuries

One Day Cricket Most Centuries

सबसे ज्यादा शतक वनडे में

नामवर्षमैचइनिंगरन100
सचिन तेंदुलकर1989-20124634521842649
विराट कोहली2008-2023268*2591275446
रिकी पोंटिंग1995-20123753651370430
रोहित शर्मा2007-2023238*231959629

यह भी पढ़े – T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है

सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम पूरे वर्ल्ड में प्रसिद्ध है। सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत 1989 में की थी और उन्होंने 2012 में एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था इस दौरान उन्होंने 463 मैच खेले 463 मैच में इन्होंने 452 पारियां खेली।

पूरे विश्व में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी का कीर्तिमान भी सचिन तेंदुलकर के नाम पर है ‌‌। 452 पारियां खेलने के बाद सचिन तेंदुलकर ने 18426 रन बनाए। वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी कीर्तिमान सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन तेंदुलकर ने अपनी 452 पारियों में 49 सेंचुरी लगाई है जो कि एक कीर्तिमान है। एकदिवसीय क्रिकेट में 200 रन बनाने का खिताब भी सचिन तेंदुलकर के नाम ही है।

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत वर्ष 2008 में की थी। विराट कोहली ने अभी तक 268 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 259 पारियां खेली इन पारियों में उन्होंने अभी तक 46 सेंचुरी बना ली है।

विराट कोहली ने सर्वाधिक 183 रन बनाए हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बनाए गए कीर्तिमान से लगभग 3 सेंचुरी पीछे चल रहे हैं। जिस तरह श्री विराट कोहली अभी खेल रहे हैं ऐसा लगता है कि सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे स्ट्राइक रेट में विराट कोहली सबसे ऊपर है।

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत 1995 में की थी और वर्ष 2012 में उन्होंने संन्यास ले लिया था रिकी पोंटिंग ने 375 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 365 पारियां खेली और उन्होंने 30 सेंचुरिया बनाई।

विराट कोहली ने बहुत कम समय में ही रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और वही रिकी पोंटिंग को 30 सेंचुरी बनाने में 365 इनिंग लगी। रिकी पोंटिंग ने एकदिवसीय क्रिकेट में 13704 रन बनाए हैं। रिकी पोंटिंग एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने में दूसरे रन पर विराजमान है।

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा भी भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज है। रोहित शर्मा ने एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत वर्ष 2007 में की थी जिन्होंने अभी तक 238 मैच खेले हैं इन 38 मैचों में उन्होंने 231 पारियां खेली इन पारियों में उन्होंने 29 सेंचुरी लगा ली हैं।

एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय क्रिकेटरों का परचम कायम है पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर रोहित शर्मा है। रिकी पोंटिंग की बराबरी करने में रोहित शर्मा केवल 1 सेंचुरी पीछे है। जिस तरह से रोहित शर्मा खेल रहे हैं ऐसा लगता है कि बहुत जल्द ही रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ कर आगे निकल जाएंगे।

यह भी पढ़े – T20 में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट यहाँ देखे

Updated: March 17, 2023 — 9:05 am

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *