परीक्षा में प्रथम आने के उपलक्ष्य में मित्र को बधाई पत्र :- अपने विद्यालय की दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अपने मित्र को बधाई पत्र लिखें। परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर मित्र को बधाई पत्र लिखें। बोर्ड की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर मित्र को बधाई पत्र। प्रतियोगिता में प्रथम आने पर बधाई पत्र, मित्र को पुरस्कार मिलने पर बधाई पत्र।
परीक्षा में प्रथम आने के उपलक्ष्य में मित्र को बधाई पत्र

यह भी पढ़े – छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र?
S-301 सदर बाजार, झाँसी।
दिनोंक – 28 मार्च, 20XX
प्रिय मित्र अशोक,
सप्रेम नमस्कार।
आज ही तुम्हारा स्नेहपूर्ण पत्र प्राप्त हुआ है, उसके द्वारा तुम्हारे स्वास्थ्य और परीक्षा परिणाम की शुभ सूचना भी मिली।
“मैंने दशम श्रेणी में अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और मेरे उत्तीर्णांक 76% प्रतिशत हैं।” पत्र में जब मैंने तुम्हारी लिखी ये पंक्तियाँ पढ़, तो मेरी प्रसन्नता का ठिकाना ही न रहा। मुझे अनुभव हुआ जैसे श्रीकांत नहीं, अपितु मैं ही प्रथम आया हूँ।
प्रियवर, इस श्रेष्ठ परिणाम के लिए मैं तुम्हें हार्दिक बधाई देता हूँ। मुझे विश्वास है कि बारहवीं श्रेणी की परीक्षा में भी तुम ऐसा ही अच्छा परीक्षा परिणाम दिखाओगे। तुम्हारी इस सफलता से मुझे भी प्रेरणा मिली है। सोचता हूँ कि मैं भी तुम्हारे समान बन पाऊँ तो कितना अच्छा हो ।
मेरी माता जी भी तुम्हें इस अवसर पर बधाई और आशीर्वाद दे रही है। अपने माता-पिता जी को मेरा सादर प्रणाम नमस्कार कहना।
शेष शुभ।
अभिन्न हृदय
कमलेश
यह भी पढ़े –
- अपने मोहल्ले की गंदगी दूर करने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र?
- स्थानांतरण प्रमाण और चरित्र प्रमाण पत्र के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए?
- छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र?
- मित्र की माता जी के आकस्मिक निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए पत्र लिखिए?
- मित्र को छुट्टियों में अपने घर बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र लिखिए?