Telegram Group (100K+) Join Now

इंटरनेट प्लान्स 28 दिन का क्यों होता है? प्रीपेड प्लान्स 28 दिन का क्यों होता है?

इंटरनेट प्लान्स 28 दिन का क्यों होता है, प्रीपेड प्लान्स 28 दिन का क्यों होता है :- पहले यह सारे प्लान 30 दिनों के हुआ करते थे। परंतु कंपनियों ने इन प्लान की वैलिडिटी घटाकर 28 दिन कर दी है। यह करने पर कुछ मंत्रियों ने इस पर सवाल उठाए थे। इससे ग्राहक को घाटा होगा तब ट्राई ने इस मामले पर विचार विमर्श करने के लिए बोला था।

इंटरनेट प्लान्स 28 दिन का क्यों होता है, प्रीपेड प्लान्स 28 दिन का क्यों होता है

internet-plans-28-din-ka-kyu-hota-hai

कंपनियों के द्वारा बनाई जाने वाली मार्केटिंग स्ट्रेटजी के अनुसार यदि इन प्लान की वैलिडिटी 28 दिन कर दी जाती है। तो ग्राहक को साल में 12 बार की जगह 13 बार रिचार्ज कराना पड़ता है। इससे कंपनियों को 1 महीने का पैसा इनकम के रूप में इकट्ठा हो जाएगा।

यह पॉलिसी कंपनी के लिए बहुत ही फायदेमंद होगी। कंपनी के जितने भी टैरिफ वाउचर या प्लांस निकलते हैं वह 1 महीने यनेकी 28 दिन की वैलिडिटी के अनुसार निकलते हैं। यदि आप 3 महीने का प्लान खरीदते हैं तो 28 के मल्टीपल में ही आपको उस प्लान की वैलिडिटी दी जाती है। यदि आप 6 महीने का प्लान खरीदते हैं तो आपको 28 दिन के हिसाब से मल्टीपल कर दिया जाता है और आपको उसके अनुसार 6 महीने की वैलिडिटी दी जाती है।

28 दिन की मंथली वैलिडिटी देने से कंपनी को बहुत फायदा हो रहा है और आप पूरे साल में 12 महीने के बजाय 13 महीने का रिचार्ज देते हैं और साथ ही आप 14 प्लान के स्टार्टिंग भी उसी साल में कर देते हैं। इससे कंपनी के हाथ में एक भारी प्रॉफिट के रूप में इनकम आने लगी है। यह प्लान कैसे काम करता है और यह 1 साल में 13 रिचार्ज और एक ही साल में 14 में रिचार्ज को कैसे कैलकुलेट किया जाता है। आपको हम नीचे टेबल में समझाएंगे।

Sn.मंथ नाममहीने में दिनप्लान के दिनमहीने में बचे दिन
1जनवरी31283
2फरवरी28280
3मार्च31283
4अप्रैल30282
5मई31283
6जून30282
7जुलाई31283
8अगस्त31283
9सितम्बर30282
10अक्टूबर31283
11नवम्बर30282
12दिसम्बर31283
Total36533629

महीनों में 365 दिन होते हैं और जो हम मोबाइल में प्लान डालते हैं वह 12 महीनो में 336 दिन होते हैं और जब हम 13th रिचार्ज कराते हैं। तब उसकी वैलिडिटी 28 दिन की होती है और कंपनी के हाथ में 29 दिन आ जाते हैं और जब हमारा प्लान खत्म होने वाला होता है तो साल में 1 दिन बचा रह जाता है तब हम 14th प्लान को मजबूरी में रिचार्ज करना पड़ता है क्योंकि हमारी सारी आउटगोइंग कॉल बंद हो जाएंगी।

यह भी पढ़े –

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now