अक्षय कुमार और सोनू सूद की फिल्म पृथ्वीराज चौहान मूवी कब रिलीज होगी?
पृथ्वीराज चौहान मूवी कब रिलीज होगी (Prithviraj Chauhan Movie Kab Release Hogi), पृथ्वीराज फिल्म को 3 जून 2022 में रिलीज किया जायेगा। पहले यह फिल्म 1 अप्रैल 2022 को रिलीज होनी थी। बोर्ड ने इसकी तारीख बदल दी है। पृथ्वीराज फिल्म में आपको दो बड़े अभिनेता नजर आएंगे इसमें अभिनेता अक्षय कुमार और सोनू सूद को लिया गया है इस फिल्म में आपको अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान का रोल करते दिखाई देंगे।
पृथ्वीराज चौहान मूवी कब रिलीज होगी (Prithviraj Chauhan Movie Kab Release Hogi)

यह फिल्म 12 वीं सदी में पृथ्वीराज चौहान मोहम्मद गौरी से लोहा लेते नजर आएंगे। आप तो जानते ही हैं कि पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी को कितने बार युद्ध में परास्त किया परंतु उसको मारा नहीं उसको जीवित छोड़ दिया इतिहास में तो आपने पढ़ा ही होगा।
Samrat Prithviraj Chauhan is arriving early on the big screen on 3rd June. In Hindi, Tamil & Telugu. Celebrate Samrat #Prithviraj Chauhan with #YRF50 only at a theatre near you. pic.twitter.com/wj3OzAptcH
— Yash Raj Films (@yrf) March 2, 2022
इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी ने किया है और इस फिल्म का प्रोडक्शन आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म के तहत किया है यह फिल्म पूरी तरह से पृथ्वीराज चौहान के जीवन में घटित सारी घटनाओं को बताएगी।
अक्षय कुमार की यह फिल्म 21 जनवरी 2022 में रिलीज की जाएगी फिलहाल अभी इस फिल्म की रिलीज डेट अभी नहीं आई है फैंस इस फिल्म की रिलीज डेट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ऐसा इसलिए क्योंकि यूट्यूब पर इस फिल्म का वीडियो दर्शकों और उनके फैंस के द्वारा सराहा जा रहा है।
कोरोना वायरस के चलते यह फिल्म को रिलीज नहीं किया गया यह फिल्म पहले 2020 में रिलीज होने वाली थी फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। अब यह फिल्म नए साल पर 3 जून 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में सोनू सूद एक बड़े किरदार के रूप में नजर आएंगे सोनू सूद के फैंस की लिस्ट तो बहुत बड़ी है।
कोरोना वायरस में आम जनता की जितनी मदद इन्होंने कि वह सराहनीय है और इस वजह से उनके फैंस की लिस्ट और भी बढ़ चुकी है इस वजह से सोनू सूद के फैंस इस फिल्म का और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े –
Jai Rajputana 👑🔥🔥
Jai Maa Bhawani🚩🚩
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🚩🚩🚩☠️☠️📿📿📿⚡⚡⚔️⚔️🤴🔥🔥🔥🔥👑👑🔥🔥🚩🔥👑🚩👑👑🔥🔥🔥🔥