Telegram Group (100K+) Join Now

वर्तमान में राजस्थान में कितने जिले हैं? यहाँ देखे राजस्थान के नए जिलों के नाम

वर्तमान में राजस्थान में कितने जिले हैं: राजस्थान सरकार के द्वारा (Rajasthan New Districts Name) राजस्थान में अब 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाए हैं की घोषणा की गई है। घोषणा से पहले राजस्थान में 31 जिले थे इसके बाद अब राजस्थान में 50 जिले होंगे। राजस्थान में सरकार के द्वारा प्रशासनिक व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए बांसवाड़ा, सीकर और पाली नए संभाग बनाए गए हैं।

विधानसभा में राजस्थान सरकार ने बजट पेश करते हुए 19 जिले और तीन संभावगों की घोषणा की है और इन (राजस्थान में कितने जिले हैं) जिलों के लिए 2000 करोड़ का बजट जरूर की आपूर्ति के लिए की घोषणा की है। जिससे इन नए जिलों को डेवलप करने में काफी मदद मिलेगी।

वर्तमान में राजस्थान में कितने जिले हैं

वर्तमान में राजस्थान में कितने जिले हैं

राजस्थान के नए जिलों के नाम (Rajasthan New Districts Name)

17 मार्च 2023 के दिन राजस्थान सरकार ने राजस्थान के 19 नए जिलों की घोषणा कर दी। क्या है इन राजस्थान के नए जिलों के नाम यहाँ दिए गए है जो इस प्रकार है – 1. अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), 2. बालोतरा (बाड़मेर), 3. ब्यावर (अजमेर), 4. डीग (भरतपुर), 5. डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर), 6. दूदू (जयपुर), 7. गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर), 8. जयपुर-उत्तर, 9. जयपुर-दक्षिण, 10. जोधपुर पूर्व, 11. जोधपुर पश्चिम, 12. केकड़ी (अजमेर), 13. कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर), 14. खैरथल (अलवर), 15. नीम का थाना (सीकर), 16. फलोदी (जोधपुर), 17. सलूंबर (उदयपुर), 18. सांचोर (जालोर), 19. शाहपुरा (भीलवाड़ा)

राजस्थान के 50 जिलों के नाम

S.Noराजस्थान के जिलों के नाम
1.अजमेर जिला
2.अलवर जिला
3.बांसवाड़ा (Banswara) जिला
4.बरन (Baran) जिला
5.बाड़मेर जिला
6.भरतपुर जिला
7.भीलवाड़ा जिला
8.बीकानेर जिला
9.बूंदी (Bundi) जिला
10.चित्तौड़गढ़ जिला
11.चुरू (Churu) जिला
12.दौसा (Dausa) जिला
13.धौलपुर जिला
14.डूंगरपुर (Dungarpur) जिला
15.हनुमानगढ़ जिला
16.जयपुर जिला
17.जैसलमेर जिला
18.जालोर जिला
19.झालावाड़ जिला
20.झुंझुनू (Jhunjhunu) जिला
21.जोधपुर जिला
22.करौली जिला
23.कोटा जिला
24.नागौर जिला
25.पाली जिला
26.प्रतापगढ़ जिला
27.राजसमंद जिला
28.सवाई माधोपुर जिला
29.सीकर जिला
30.सिरोही जिला
31.श्री गंगानगर जिला
32.टोंक जिला
33.उदयपुर जिला
34.बालोतरा जिला
35.ब्यावर जिला
36.अनूपगढ़ जिला
37.डीडवाना (कुचामन) जिला
38.डीग जिला
39.दूदू जिला
40.गंगापुर सिटी जिला
41.फलौदी जिला
42.सलूंबर जिला
43.सांचोर जिला
44.जोधपुर पूर्व जिला
45.जोधपुर पश्चिम जिला
46.केकड़ी जिला
47.शाहपुरा जिला
48.जयपुर उत्तर जिला
49.जयपुर दक्षिण जिला
50.कोटपूतली (बहरोड़) जिला

राजस्थान के 10 संभाग के नाम 2023

17 मार्च 2023 को राजस्थान में 3 और नए संभाग बनाये है अब राजस्थान में कुल 10 संभाग हो चुके है इससे पहले 7 संभाग हुआ करते थे। यहाँ आपको राजस्थान के सभी संभाग की लिस्ट निचे दी गई है जो इस प्रकार है –

  1. जयपुर
  2. भरतपुर
  3. बीकानेर
  4. कोटा
  5. जोधपुर
  6. अजमेर
  7. उदयपुर
  8. सीकर
  9. पाली
  10. बांसवाड़ा

नए जिले बनाने की वजह क्या है

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में यह प्रस्ताव पेश किया है राजस्थान में नए जिले बनाने की वजह यह बताई गई है कि राजस्थान में कई ऐसे जिले हैं जो जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर से भी अधिक दूरी पर है जिससे वहां के रहने वाले आम लोगों को होने वाली समस्या का सामना करना पड़ता है और उनकी समस्या के बारे में सरकार को पता तक नहीं चलता नए जिले बनने से प्रशासन हर परिवार को होने वाली कठिनाइयों का समाधान कर सके।

जिला मुख्यालय का इलाका छोटा होने से प्रशासन और कानून व्यवस्था पर नियंत्रण बनाना आसान हो जाएगा। भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है राज्य की स्थिति को सुधारने के लिए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है जिससे राजस्थान राज्य को आगे बढ़ाने के लिए लिया गया है।

FAQ,s

Q1: राजस्थान में कुल कितने जिले है?

Ans: राजस्थान में कुल 50 जिले है।

Q2: राजस्थान में कितने नए जिले बनाए गए है?

Ans: राजस्थान में 19 नए जिले बनाए गए है।

यह भी पढ़े – पीएम किसान योजना का पैसा कैसे चेक करें? 13वीं किस्त ऐसे चेक करें?

Updated: March 18, 2023 — 10:37 pm

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *