Refurbished Kya Hai :- आज के समय में मोबाइल फोन खरीदना एक आम बात हो गई है। Refurbished Meaning in Hindi? यदि हमारे पास मोबाइल फोन में कुछ गड़बड़ हो या पुराना हो जाता है। हम मोबाइल फोन नया खरीदने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट से खरीद लेते हैं। और जब हम नया मोबाइल खरीदते हैं। वहां पर कुछ ऑनलाइन वेबसाइट पुराने मोबाइल की कुछ वैल्यू लगाकर हमें दिखाता है। कि आपके पुराने फोन की वैल्यू अब कितनी है। यदि आप उस फोन को कंपनी को देना चाहते हैं। तो उस वैल्यू पर कंपनी उतना अमाउंट नए मोबाइल पर रिड्यूस कर देती हैं। जो यूज किए गए मोबाइल या उनमें कुछ गड़बड़ी होती है।
Refurbished Kya Hai

जिस कंपनी का मोबाइल होता है। उस कंपनी को रिपेयर करने के लिए भेज दिया जाता है। रिपेयर हुए मोबाइल को ही हम Refurbished Mobile कहते हैं। और जब वह कंपनी मोबाइल को रिपेयर कर कर और उसकी टेस्टिंग कर कर दोबारा सेल के लिए कंपनी को भेज देती हैं।
तब ऑनलाइन सेल कंपनियां जैसे कि Amazon, Ebay, Snapdeal आदि Refurbished Sale करके अपने ऑनलाइन पोर्टल पर सेल लगाती हैं इस सेल में मोबाइल फोन (Refurbished Kya Hai) बहुत ही कम कीमतों में बेचे जाते हैं। परंतु कुछ लोगों को Refurbished Mobile के बारे में पता नहीं होता है। और वह इतनी कम कीमतें देखकर मोबाइल तुरंत ऑर्डर कर देते हैं।
यह भी पढ़े – MPL App डाउनलोड कैसे करें जाने इसका आसान तरीका Android और Jio Phone के लिए?
जब उनके पास मोबाइल पहुंचता है। तो उनको दिखता है। कि यह तो Secondhand Mobile है। जो कि यूज किया हुआ है। तो इन सब चीजों से बचने के लिए सबसे पहले जानना है। यह जरूरी है। कि रिफ्यूज्ड मोबाइल क्या होते हैं।
Refurbished Mobiles किन मोबाइल को कहते है?
Refurbished Phone वे मोबाइल होते हैं। जिनमें कुछ खराबी होती है। ऐसे मोबाइलों को कंपनी फैक्ट्री में वापस भेज देती है। और उन फोन में जो भी डिफेक्ट होता है। उनको रिपेयर कर लेती है। और कंपनी उसको पूरी तरह ठीक कर कर उसकी दोबारा टेस्टिंग करती हैं।
ऐसे Phones को Refurbished Phone कहते हैं। रिफ्यूज्ड फोन नए मोबाइल से काफी सस्ते होते हैं। लेकिन जब हम इन मोबाइलों को खरीदते हैं। तो हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
Refurbished Mobiles की Warranty
जो कंपनी मोबाइल को रिपेयर करती है। वह कंपनी उसकी टेस्टिंग कर कर यह सुनिश्चित करती है। कि मोबाइल ठीक से काम कर रहा है। या नहीं आमतौर पर इन मोबाइल की वारंटी 6 माह की होती है।
Refurbished Mobiles खरीदने में किन बातों क्या ध्यान रखे?
आप यदि Refurbished Mobiles खरीदना चाहते हैं। तो खरीदने से पहले आपको कुछ बातें अपने ध्यान में रखनी चाहिए।
- Refurbished Mobiles खरीदते समय सबसे पहले आपको यह चेक करना है। कि वह मोबाइल किस कंपनी का है। आपको अच्छी कंपनी का रिफ्यूज मोबाइल ही खरीदना है।
- जितनी भी Refurbished Mobiles दिए जाते हैं। उनकी वारंटी सुनिश्चित कर दी जाती है। उनकी वारंटी लगभग 6 माह की होती है। जो भी कंपनी इन फूलों को रिपेयर करती है वह अच्छे से इनकी टेस्टिंग भी करती है। जिससे कि यह फोन दोबारा बेचे जा सके।
- Refurbished Mobiles खरीदने से पहले जहां से आप खरीदना चाहते हैं। वहां की रिटर्न पॉलिसी, वारंटी पीरियड, टर्म्स एंड कंडीशन की पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए।
- आपको ज्यादा पुराना फोन खरीदने की जरूरत नहीं है। फोन की लॉन्चिंग डेट ध्यान से देख ले।
- फोन में सारे सॉफ्टवेयर चेक कर लें कि उसमें कोई थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉल तो नहीं । और यह भी चेक कर लें कि उसके साथ आने वाली एक्सेसरीज हमें दी जा रही हैं। या नहीं जैसे कि मोबाइल का चार्जर।
Refurbished Grading In Hindi
जब Refurbished Mobiles बेचे जाते हैं। तो उन मोबाइल को ग्रेड सिस्टम में डिवाइड कर दिया जाता है। इनको 4 ग्रेड में डिवाइड किया जाता है। ग्रेड A, ग्रेड B, ग्रेड C, ग्रेड D।
- Grade A में उन मोबाइलों को शामिल किया जाता है जो कि बिल्कुल नए होते हैं।
- Grade B में उन मोबाइलों को शामिल किया जाता है। जिनमें बिल्कुल हल्का सा स्क्रैच हो या थोड़े से डैमेज होते हैं।
- Grade C में उन सेकंड हैंड दिखाई देता है। को शामिल किया जाता है। जो कि देखते ही पता चल जाता है। कि यह मोबाइल यूज़ किया गया है।
- Grade D में उन मोबाइलों को शामिल किया जाता है। जो कि बहुत पुराने होते हैं। और उनमें कुछ डिफेक्ट और स्क्रैचेज ज्यादा होती हैं। और यह पूरी तरीके से।
Refurbished Mobiles के फायदे, Refurbished Products को खरीदने के फायदे
- Refurbished Mobiles खरीदने का एक सबसे बड़ा फायदा यह है। की आप नए मोबाइल जैसा बहुत कम पैसे में आसानी से खरीद सकते हैं।
- इन मोबाइल की वारंटी बढ़ाई भी जा सकती है। जैसे कि नए फोन की वारंटी दी जाती है।
- यदि आप का बजट बहुत कम है। तब आप इन मोबाइल को ले सकते हैं। क्योंकि इन मोबाइल की कीमत बहुत कम होती है।
Refurbished Mobiles खरीदने के क्या नुकसान है?
- Refurbished Mobiles खरीदने का एक सबसे बड़ा नुकसान यह है। कि उसके साथ मिलने वाले एक्सेसरीज चार्जर हेडफोन आदि साथ में दिए जाए इसकी कोई गारंटी नहीं।
- इन फोनों को खरीदने में रिस्क होता है। क्योंकि यह फोन कब खराब हो जाए किसी को नहीं पता।
- इन फूलों को साधारण पैकेजिंग में पैक करके दिया जाता है।Refurbished Mobiles
यह भी पढ़े – गूगल ड्राइव से फोटो कैसे निकाले?