Telegram Group (100K+) Join Now

RRR Movie Kab Release Hogi, ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी RRR फिल्म

RRR Movie Kab Release Hogi :- आरआरआर फिल्म को 25 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म तेलुगु और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में टॉलीवुड और बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकारों को लिया गया है जिस वजह से इस फिल्म का बजट 400 करोड़ तक पहुंच गया। RRR फिल्म की स्टोरी 2 (क्रांतिकारियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम) के ऊपर आधारित है। RRR Movie Release Date.

RRR Movie Kab Release Hogi

RRR Movie Kab Release Hogi

फिल्म के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली (S. S. Rajamouli) ने अपनी फिल्म को बनाने के लिए बड़े-बड़े कलाकारों को अपनी इस फिल्म में शामिल किया है इनमें राम चरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन जैसे मशहूर कलाकार मौजूद हैं। आजादी की लड़ाई में 2 क्रांतिकारियों की अहम भूमिका के ऊपर इस फिल्म को बनाया गया है।

यह भी पढ़े – अक्षय कुमार और सोनू सूद की फिल्म पृथ्वीराज चौहान मूवी कब रिलीज होगी?

Release Date25 March 2022
Film starsNandamuri Taraka Rama Rao Jr, राम चरण (Ram Charan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अजय देवगन (Ajay Devgn), श्रिया सरन (Shriya Saran), ओलिविया मॉरिस (Olivia Morris), Ray Stevenson, Alison Doody
Budget400 cr INR
DirectorS. S. Rajamouli
ProducerD. V. V. Danayya
Music directorM. M. Keeravani
Story byK. V. Vijayendra Prasad
LanguageTelugu, Hindi

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक मशहूर एक्ट्रेस है इन्होंने अपनी कला से अपनी फिल्मों में जान डाल दें जिससे इनके प्रशंसकों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई और इनकी फिल्म आने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते है।

अजय देवगन

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बहुत ही मशहूर कलाकार अजय देवगन इस फिल्म में आपको नजर आएंगे। आरआर फिल्में मैं अजय देवगन एक अहम रोल निभाते दिखाई देंगे। अजय देवगन लगातार अपनी प्रतिभा से दर्शकों का मन मोह रहे हैं और इस फिल्म में उनका रोल देखने लायक होगा।

श्रिया सरन

श्रिया सरन को आपने अजय देवगन की फिल्म दृश्यम में देखा ही होगा। यह टॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस है जिन्होंने अजय देवगन के साथ इस फिल्म में अच्छा रोल निभाया था और अब आर आर आर मूवी में भी नजर आएंगी।

राम चरण

टॉलीवुड के मशहूर एक्टर राम चरण इसमें क्रांतिकारी का रोल निभाते दिखाई देंगे। राम चरण टॉलीवुड इंटरसिटी के चहेते एक्टर हैं वहां के लोग इनकी फिल्मों को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इनकी फिल्म में एक्शन और कॉमेडी का समावेश होता है जो दर्शकों को बहुत आकर्षित करता है।

Nandamuri Taraka Rama Rao Jr

Nandamuri Taraka Rama Rao Jr टॉलीवुड के एक बेहतरीन कलाकार हैं इनकी फिल्म मरमिटेंगे दर्शकों को बहुत पसंद आई उसमें इनके द्वारा किए गए एक्शन और कॉमेडी रोल को दर्शकों ने बहुत सराहा। टॉलीवुड दर्शकों के यह चहेते हीरो है क्योंकि यह अपनी अदाकारी से सभी दर्शकों का मन मोह लेते हैं।

RRR Movie Trailer

यह भी पढ़े – ऊंचाई फिल्म कब रिलीज होगी, Uchai Movie Release Date

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *