रनवे 34 कब रिलीज होगी, मेडे फिल्म का नाम बदलकर रखा गया रनवे 34
रनवे रनवे 34 कब रिलीज होगी (Runway 34 Kab Release Hogi) की डेट सामने आ गई है इस फिल्म को 29 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है। इस फिल्म में तीन बड़े बॉलीवुड के अभिनेता इस फिल्म में आपको अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और बमन इरानी नजर आएंगे। इस फिल्म में बड़े बड़े अभिनेता होने की वजह से यह फिल्म का बजट अधिक होगा। इन तीनों अभिनेताओं के दर्शक इनकी मूवीओं का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
रनवे 34 कब रिलीज होगी (Runway 34 Kab Release Hogi)

रनवे 34 फिल्म में आपको बॉलीवुड के महान अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके साथ साथ अजय देवगन और वह मैंने रानी इस फिल्म में अपने किरदार को निभाएंगे। यह तीनों अभिनेता बॉलीवुड जगत के महान कलाकार हैं जो अपनी कला से दर्शकों का मन आकर्षित करते हैं।
यह भी पढ़े – गंगूबाई काठियावाड़ी कब रिलीज होगी, इस फिल्म में दिखाई देंगी आलिया भट्ट
Language | Hindi |
Release Date | 29 अप्रैल 2022 |
Director | Ajay Devgn |
Production company | Ajay Devgn FFilms |
Producer | Ajay Devgn |
Written by | Sandeep Kewlani, Aamil Keeyan Khan |
Table of Contents
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के एक बहुत ही बड़े अभिनेता है हम सभी अमिताभ बच्चन से तो वाक्य भी हैं उन्होंने बॉलीवुड को इतनी बेहतरीन फिल्में दी है जिससे दर्शक उनकी प्रशंसा और सराहना भी करते हैं शायद ही कोई व्यक्ति होगा जिसने अमिताभ बच्चन की फिल्म ना देखी हो और उनके किरदार की तारीफ ना की हो। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक अहम रोल निभाएंगे।
यह भी पढ़े – अक्षय कुमार और सोनू सूद की फिल्म पृथ्वीराज चौहान मूवी कब रिलीज होगी?
अजय देवगन
अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के एक महान कलाकार है जिन्होंने सिंघम जैसी मूवी ओं में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और साथ ही साथ इनकी आई हुई गंगाजल मूवी में इनकी एक्टिंग को दर्शकों ने बहुत ही ज्यादा सराहा। अजय देवगन ने बॉलीवुड फिल्मों में अपने किरदार से फिर मुंह में जान डाल दे इसी वजह से दर्शक उनकी फिल्म को देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।
यह भी पढ़े – Badhaai Do Kab Relese Hogi, Badhaai Do Release Date
बमन इरानी
बोमन ईरानी को मुन्ना भाई फिल्म में एक अहम रोल निभाया और यह रोल उनका इतना ज्यादा पसंद किया गया तभी से बमन ईरानी सभी दर्शकों के चहेते बन गए इन्होंने अपनी कला से सभी दर्शकों का मन मोह लिया। थ्री ईडियट फिल्म में इनकी एक्टिंग में फिल्म में चार चांद लगा दिया और दर्शकों को यह फिल्म बहुत ज्यादा पसंद आई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अजय देवगन के साथ में रानी भी अपना किरदार निभाते दिखाई देंगे।
यह भी पढ़े – Mirzapur Season 3 Kab Aaega? मिर्जापुर सीजन 3 की रिलीज़ डेट क्या है?