सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?

Women’s क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है (Sabse Jyada Run Banane Wali Mahila Khiladi) जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद हैं। ऐसी बहुत सी महिला खिलाड़ी है जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर अंक तालिका में टॉप 10 में अपना स्थान बनाया हुआ है। इन महिला खिलाड़ियों ने अपनी टीम की तरफ से बल्लेबाजी में काफी अच्छे प्रदर्शन किए हैं और अपनी टीम के लिए काफी रनों का योगदान दिया है। ऐसे ही कुछ महिला खिलाड़ी बल्लेबाज के नामों को हम जानेंगे।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है
Most Runs in Women’s Cricket

वन डे इंटरनेशनल और T20 मैच में महिला खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन करके टॉप टेन में जगह बनाई है। वन डे इंटरनेशनल मैचों में मिताली राज ने सबसे ज्यादा 7805 रन बनाकर अंक तालिका में पहले पायदान पर विराजमान है। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स महिला क्रिकेटर ने टी20 मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका में नंबर एक का स्थान हासिल किया है इन्होंने 126 मैच खेलकर 3380 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़े – वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?

वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज हैं जिन्होंने वनडे मैच में अंक तालिका में नंबर एक बार विराजमान है। मिताली राज ने अभी तक 232 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 211 इनिंग्स खेलें इन 211 इनिंग्स में इन्होंने 7805 रन बनाएं जिसमें उन्होंने 7 सेंचुरी और 64 हाफ सेंचुरी है। मिताली राज ने यह रन 50 के औसत से बनाएं और यह कीर्तिमान बनाया है।

PlayerMatRuns10050Ave
M Raj (IND)232780576450.68
CM Edwards (ENG)191599294638.16
SR Taylor (WI)145529873744.15
SW Bates (NZ)1425045122841.01
BJ Clark (AUS)118484453047.49
KL Rolton (AUS)141481483348.14
AE Satterthwaite (NZ)145463972738.33
MM Lanning (AUS)1004463151953.13
SC Taylor (ENG)126446382340.20
DA Hockley (NZ)118406473441.89

T20 में Sabse Jyada Run Banane Wali Mahila Khiladi

T20 क्रिकेट में महिला क्रिकेट टीम की कई ऐसी बल्लेबाज भी हैं जिन्होंने टॉप 10 में जगह बनाई हुई है। T20 फॉर्मेट में सूजी बेट्स ने अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से अपनी टीम को काफी रन बना कर दिए जिसकी वजह से यह अंक तालिका में पहले पायदान पर विराजमान है इन्होंने t20 में 126 मैच खेलकर 3380 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने एक सेंचुरी और 21 हाफ सेंचुरी बनाई है इनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 110 का है। जो कि एक बल्लेबाज के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन माना जाता है।

PlayerMatRuns10050SR
SW Bates (NZ)1263380121110.13
SR Taylor (WI)1113121021101
MM Lanning (AUS)1173046214115.77
DJS Dottin (WI)1242681212123.78
CM Edwards (ENG)952605012106.93
SFM Devine (NZ)1022592115123.72
H Kaur (IND)124241116103.27
M Raj (IND)89236401796.33
Bismah Maroof (PAK)113230401192.04
SJ Taylor (ENG)902177016110.67

मिताली राज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज वर्तमान में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं। वह विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी हैं। मिताली राज ने अप्रैल 2021 तक 10,798 रन बनाए हैं और उन्होंने 10 शतक भी जमाए हैं।

यह भी पढ़े – वर्ल्ड कप में ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है

Leave a Comment