Salaar Movie Release Date : सालार मूवी कब रिलीज होगी, सालार की कहानी क्या है

Salaar Movie Release Date: प्रभास अपनी नई फिल्म सालार को लेकर बड़े पर्दे पर बहुत जल्द आ रहे हैं। सालार फिल्म 28 सितंबर 2023 में सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। बॉलीवुड और साउथ इंडिया के मशहूर अभिनेता प्रभास लगातार हिट फिल्में देते आ रहे हैं जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हैं। फिल्मों में प्रभास का किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। उनके द्वारा किया गया अभिनय फिल्म में चार चांद लगा देता है और फिल्म सुपर डुपर हिट होती हैं। सालार मूवी कब रिलीज होगी दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Salaar Movie Release Date

Salaar Movie Release Date

यह भी पढ़े – KGF Chapter 3 Release Date : केजीएफ चैप्टर 3 कब रिलीज होगी, इतना है फिल्म का बजट

काफी समय अंतराल के बाद प्रभास अपनी नई फिल्म सालार को लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म सिनेमाघरों में 28 सितंबर 2023 में रिलीज की जाएगी। बाहुबली और साहू जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके प्रभास इस फिल्म में भी अपना जादू दिखाने आ रहे हैं दर्शक इन की फिल्म को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इनके अभिनय की भी सराहना कर रहे हैं। प्रभास के फैंस फॉर लवर काफी बढ़ चुके हैं और फैंस इनकी नई फिल्म का इंतजार करते रहते हैं।

Salaar Movie Cast

Salaar Movie CastSalaar
Salaar Movie Release Date28 September 2023
Salaar Movie Budget₹200 Cr.
CastPrabhas, Shruti Haasan, Madhu Guruswamy, Jagapati Babu
DirectorPrashanth Neel
ProducerVijay Kiragandur
Music DirectorRavi Basrur
CinematogarphyBhuvan Gowda

सालार की कहानी (Salaar Movie Story)

प्रभास सालार मूवी में हीरो का रोल निभाती दिखाई देंगे और उनका साथ श्रुति हसन अभिनेत्री के रूप में निभाएंगे इस फिल्म में साउथ के बड़े फिल्म स्टार जगपति बाबू भी दिखाई देंगे। इस फिल्म में एक शहर मैं रहने वाले कई गिरोह के बारे में बताया गया है और इसमें अपने किसी खास दोस्त से किए गए वादे को निभाने की कोशिश करता है और अन्य गिरोहो से अपने दोस्त से किए गए राधे के अनुसार उनसे मुकाबला करता है और उस वादे को निभाने की पूरी कोशिश करता है।

Salaar Movie Budget

सालार फिल्म में बड़े-बड़े एक्टर अभिनय करते नजर आएंगे और इस फिल्म में स्टंट काफी दिखाई जा रहे हैं इस फिल्म में बड़े अभिनेताओं के होने से इस फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपए पहुंच चुका है। लगभग 200 करोड़ के बजट से बनने वाली फिल्म सालार को दर्शक देखने के लिए क्योंकि प्रभास ने अपने रोल से दर्शकों का दिल जीत रखा है और इस फिल्म में नए अंदाज में दिखाई देंगे।

Salaar Movie Trailer

यह भी पढ़े – Pushpa 2 Release Date, अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 कब रिलीज होगी

Leave a Comment