छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र?

छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र :- स्कूलों में छात्रवृत्ति सरकार की तरफ से प्रदान की जाती हैं छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र लिखें और उसमें प्रधानाचार्य से छात्रवृत्ति प्राप्त करने का अनुरोध करें। छात्रवृत्ति के लिए प्रार्थना पत्र, छात्रवृत्ति के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र, स्कालरशिप के लिए एप्लीकेशन।

छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

छात्रवृत्ति-प्राप्त-करने-हेतु-अपने-विद्यालय-के-प्रधानाचार्य-को-प्रार्थना-पत्र

यह भी पढ़े – छोटे भाई को पत्र स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए? स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए छोटे भाई को पत्र?

सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
रामजस विद्यालय
S-301 सदर बाजार, झाँसी
मान्यवर,

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। विगत दिनों मेरे पूज्य पीताजी का स्वर्गवास हो जाने से घर की आर्थिक स्थिति बहुत बिगड़ गई है। मेरी माँ सारा दिन बड़ी मेहनत करके परिवार के सात सदस्यों की किसी प्रकार उदर पूर्ति करती है। वस्त्र तथा अन्य वस्तुओं के लिए भी बहुत कठिनाई उठानी पड़ती है, ऐसी स्थिति में मेरी माँ के लिए मेरी पढ़ाई का व्यय भार उठाना नितान्त असम्भव है, जबकि मेरे मन में पढ़ने की तीव्र अभिलाषा है।

मैं अब तक सभी श्रेणियों में सदैव अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होता रहा हूँ। सभी गुरुजन तथा सहपाठी मेरे आचरण से प्रसन्न हैं। मैं खेलों तथा वाक् प्रतियोगिताओं में भी सक्रिय भाग लेता हूँ। अतः आप से करबद्ध प्रार्थना करता हूँ कि आप मुझे विद्यालय की ओर से छात्रवृत्ति दिलाएँ, जिससे मेरी पढ़ाई का खर्च चल सके। आशा है कि मेरी स्थिति को ध्यान में रखकर मेरी प्रार्थना को अवश्य ही स्वीकृत करेंगे।

इस उपकार के लिए जीवन पर्यन्त आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद सहित।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
कमलेश, कक्षा 10 अ

दिनांक-

यह भी पढ़े –