Telegram Group (100K+) Join Now

शमशेरा मूवी कब रिलीज होगी? इस दिन रिलीज होगी शमशेरा फिल्म

शमशेरा मूवी कब रिलीज होगी:- लंबे समय अंतराल के बाद रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा बहुत जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने आ रही है शमशेरा मूवी 22 जुलाई 2022 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। रणबीर कपूर ने इस मूवी में शमशेरा का रोल निभाया है और संजय दत्त भी इस फिल्म में एक बड़े किरदार के रूप में नजर आएंगे उन्होंने इस फिल्म में शुद्ध सिंह का रोल निभाया है। दर्शक इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

शमशेरा मूवी कब रिलीज होगी

शमशेरा मूवी कब रिलीज होगी
shamshera movie release date

Shamshera Movie Release Date

फिल्म रिलीज डेट22 जुलाई 2022
DirectorKaran Malhotra
ProducerAdirya Chopra

शमशेरा फिल्म को 22 जुलाई 2022 में रिलीज किया जाएगा यह फिल्म यशराज फिल्म के द्वारा बनाई गई है इसके डायरेक्टर करण मल्होत्रा और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है जिन्होंने फिल्म बनाने में काफी मेहनत की पहले यह फिल्म 18 मार्च 2022 को रिलीज की जाने थी।

यह भी पढ़े – रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की नई फिल्म ब्रह्मास्त्र फिल्म कब रिलीज होगी

Shamshera Movie Cast

S.Noकलाकार नाम
1.Ranbir Kapoor
2.Sanjay Dutt
3.Vaani Kapoor
4.Ronit Roy
5.Iravati Harshe
6.Tridha Choudhury
7.Pitobhash Tripathy
8.Ashutosh Rana
9.Saurabh Shukla
10.Aahana Kumra
11.Mahesh Balraj
12.Mark Bennington
13.Sharat Saxena
14.Abdul Quadir Amin
15.Tushar Acharya
16.Kumar Saurabh
17.Brian Nathan
18.Fahim Fazli
19.Vaibhav Choudhary
20.Sudev Nair

रणबीर कपूर

बड़े समय अंतराल के बाद रणबीर कपूर की फिल्म शेरा रिलीज होने जा रही है यह 22 जुलाई 2022 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। रणबीर कपूर इस फिल्म में नए अंदाज में दिखाई देंगे इस फिल्म में शमशेरा का रोल निभाते दिखाई देंगे। अपने इस नए रोल के जरिए रणबीर कपूर दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं। इनकी इस फिल्म में काफी बड़े-बड़े कलाकार काम करते नजर दिखाई देंगे।

संजय दत्त

शमशेरा फिल्म में संजय दत्त एक नए किरदार के रूप में दिखाई देंगे उन्होंने इस फिल्म में शुद्ध सिंह का रोल निभाया है। मुन्ना भाई एमबीबीएस के बाद से संजय दत्त के फैंस के लिस्ट काफी लंबी हो चुकी है और काफी समय अंतराल के बाद संजय दत्त की इस शमशेरा मूवी को दर्शक देखने के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं संजय दत्त ने अपनी एक्टिंग और किरदार के जरिए अपने दर्शकों का दिल जीत रखा है।

सौरभ शुक्ला

सौरभ शुक्ला बॉलीवुड के एक महान कलाकार हैं इनको दर्शकों ने जौली एलएलबी में जज साहब का रोल निभाया था। उन्होंने अपने बेहतरीन अदाकारी से इस फिल्म में जान डाल दी दर्शकों ने इनके इस रोल को बहुत ज्यादा पसंद किया तभी सेन के फैंस की लिस्ट काफी लंबी हो गई है और यह अपनी अदाकारी से सभी दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।

रॉनित रॉय

रोनित राय बॉलीवुड के एक बड़े कलाकार हैं इन्होंने अपनी अदाकारी से कई फिल्मों में चार चांद लगा दिए। रानीतराई भी इस फिल्म में आपको नजर आएंगे और अपनी अदाकारी से सभी दर्शकों का दिल जीत आएंगे।

आशुतोष राणा

आशुतोष राना बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक बड़े कलाकार हैं इन्होंने अपनी अदाकारी से अपने फैंस की काफी लिस्ट बना रखी है और दर्शक इनकी फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि यह अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सभी दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।

यह भी पढ़े – आश्रम 3 कब रिलीज होगी। इस दिन आएगा आश्रम का चैप्टर 3

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *