SUV का मतलब क्या है? एसयूवी को हिंदी में क्या कहते हैं?

SUV का मतलब क्या है:- Sport Utility Vehicle (ट्रैक्टर फार्म उपकरण) है। इसका मतलब यह है की खेल में प्रयोग होने वाले वाहन। SUV Full Form in Hindi, SUV का फुल फॉर्म क्या होता है, SUV Full Form, SUV क्या होता है, SUV का पूरा नाम और हिंदी में के बारे में जानेंगे।

SUV का मतलब क्या है

SUV-का-मतलब-क्या-है
SUV ka matlab kya hai

बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जो SUV टाइप की गाड़ियां बनाती हैं इस गाड़ी को बनाने का मकसद यह था कि यह किसी भी परिस्थिति में और कहीं पर भी चलाई जा सकती है जैसे कि शहरों की रोड पर, हाईवे पर, फॉरेस्ट के रोड पर, फॉर्म लैंड मैं चला सकते हैं।

यह वाहन बहुत ही मजबूत और विशाल बनाया गया है और यह देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है यह वाहन सामान कारों की अपेक्षा रोड से थोड़ी उठी हुई होती है इसके अंदर 5 से 7 पैसेंजर बैठने की क्षमता होती है इसके टायर सामान्य कार्य से बड़े होते हैं।

यह गाड़ी सामान्य कारों की अपेक्षा थोड़ी महंगी होती है यह इस कार को सामान्य कारों की अपेक्षा अधिक हॉर्स पावर का बनाया गया है आज के समय में SUV डिजाइन की श्रेणी का मॉडल बहुत ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।

SUV ना तो कोई मॉडल है ना ही किसी कंपनी का नाम ना ही किसी गाड़ी का नाम है यह तो सिर्फ एक श्रेणी है जिसमें जिसको रखा गया है श्रेणी में उन कारों को रखा गया है जो कार या गाड़ी बड़े साइज की हो।

SUV को पांच टाइप के वर्गों में विभाजित किया गया है।

  1. Mini SUVs
  2. Mid Sized SUVs
  3. Compact SUVs
  4. Full Sized SUVs
  5. Extended Length SUVs

यह भी पढ़े –