T20 वर्ल्ड कप 2022 कब से शुरू होगा? और T20 वर्ल्ड कप कहां होगा?

T20 वर्ल्ड कप 2022 कब से शुरू होगा (T20 World Cup 2022 Kab Se Shuru Hoga), T20 मैच में रूचि रखने वालो के लिए एक बड़ी खुशखबरी बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से आई है। T20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू होंगे और 13 नवंबर 2022 तक खेले जाएंगे। T20 World Cup 2022 Schedule.

T20 वर्ल्ड कप 2022 कब से शुरू होगा

T20 World Cup कब से शुरू होगा

T20 World Cup 2022 Kab Se Shuru Hoga

इस बार के T20 वर्ल्ड कप भारत में आयोजित होने वाले थे परंतु कोरोना महामारी की वजह से यह टूर्नामेंट अब भारत में नहीं खेले जाएंगे। इसका आयोजन अब यूएई (UAE) और ओमान (Oman) ने किया जायेगा। सभी देशों के खिलाड़ियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआई ने यह निर्णय लिया है। T20 World Cup 2021 की मेजबानी भारत को करनी थी परंतु बीसीसीआई ने T20 वर्ल्ड कप को यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में आयोजित किए जाएंगे और इनमें जो की मेजबानी भारत के द्वारा की जाएगी।

यह भी पढ़े – Indian Cricket Team Squad T20 World Cup 2022 : T20 वर्ल्ड कप के लिए 13 खिलाड़ियों का नाम हुआ फाइनल, ये है धुरंधर खिलाड़ी

भारत को इन मैचों को कराने में एक बहुत बड़ा चैलेंज है क्योंकि यह T20 वर्ल्ड कप भारत में ना होकर दूसरे देश में आयोजित किए जा रहे हैं ऐसे में विश्व की सारी टीमों के खिलाड़ियों की सुरक्षा उनकी देखरेख एक बड़ा चैलेंज हो सकता है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बताया है कि T20 World Cup 2021(UAE) और ओमान (Oman) में भारतीय कंट्रोल बोर्ड मेजबानी करने के लिए तैयार है और उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर भी दी है।

यह भी पढ़े – T20 World Cup विजेता टीम लिस्ट? T20 World Cup जितने वाली टीम के नाम?

T20 वर्ल्ड कप टीम लिस्ट इन हिंदी (T20 World Cup Team List in Hindi)

S.Noटीमों के नाम
1भारत (India)
2पाकिस्तान (Pakistan)
3इंग्लैंड (England)
4साउथ अफ्रीका (South Africa)
5ऑस्ट्रेलिया (Australia)
6न्यूजीलैंड (New Zealand)
7श्रीलंका (Sri Lanka)
8अफगानिस्तान (Afghanistan)
9बांग्लादेश (Bangladesh)
10वेस्टइंडीज (West Indies)
11ओमान (Oman)
12पापुआ नई गिनी (Papua New Guinea)
13स्कॉटलैंड (Scotland)
14आयरलैंड (Ireland)
15नेदरलैंड (Netherland)
16नामीबिया (Namibia)

T20 World Cup 2022 Schedule

S.Noटीम के नाममैच की तारीखस्थानमैच का समय
1Sri Lanka vs Namibia16-Oct-22Simonds Stadium, Geelong09:30
2UAE vs TBC16-Oct-22Simonds Stadium, Geelong13:30
3West Indies vs Scotland17-Oct-22Bellerive Oval, Hobart09:30
4TBC vs Ireland17-Oct-22Bellerive Oval, Hobart13:30
5Namibia vs TBC18-Oct-22Simonds Stadium, Geelong09:30
6Sri Lanka vs UAE18-Oct-22Simonds Stadium, Geelong13:30
7Scotland vs Ireland19-Oct-22Bellerive Oval, Hobart09:30
8West Indies vs TBC19-Oct-22Bellerive Oval, Hobart13:30
9Sri Lanka vs TBC20-Oct-22Simonds Stadium, Geelong09:30
10Namibia vs UAE20-Oct-22Simonds Stadium, Geelong13:30
11West Indies vs Ireland21-Oct-22Bellerive Oval, Hobart09:30
12Scotland vs TBC21-Oct-22Bellerive Oval, Hobart13:30
13New Zealand vs Australia22-Oct-22Sydney Cricket Ground, Sydney12:30
14England vs Afghanistan22-Oct-22Perth Stadium, Perth16:30
15A1 vs B223-Oct-22Bellerive Oval, Hobart09:30
16India vs Pakistan23-Oct-22Melbourne Cricket Ground, Melbourne13:30
17Bangladesh vs A224-Oct-22Bellerive Oval, Hobart09:30
18South Africa vs B124-Oct-22Bellerive Oval, Hobart13:30
19Australia vs A125-Oct-22Perth Stadium, Perth16:30
20England vs B226-Oct-22Melbourne Cricket Ground, Melbourne09:30
21New Zealand vs Afghanistan26-Oct-22Melbourne Cricket Ground, Melbourne13:30
22South Africa vs Bangladesh27-Oct-22Sydney Cricket Ground, Sydney16:30
23India vs A227-Oct-22Sydney Cricket Ground, Sydney12:30
24Pakistan vs B127-Oct-22Perth Stadium, Perth16:30
25Afghanistan vs B228-Oct-22Melbourne Cricket Ground, Melbourne09:30
26England vs Australia28-Oct-22Melbourne Cricket Ground, Melbourne13:30
27New Zealand vs A129-Oct-22Sydney Cricket Ground, Sydney13:30
28Bangladesh vs B130-Oct-22The Gabba, Brisbane16:30
29Pakistan vs A230-Oct-22Perth Stadium, Perth12:30
30India vs South Africa30-Oct-22Perth Stadium, Perth16:30
31Australia vs B231-Oct-22The Gabba, Brisbane13:30
32Afghanistan vs A101-Nov-22The Gabba, Brisbane09:30
33England vs New Zealand01-Nov-22The Gabba, Brisbane13:30
34B1 vs A202-Nov-22Adelaide Oval, Adelaide09:30
35India vs Bangladesh02-Nov-22Adelaide Oval, Adelaide13:30
36Pakistan vs South Africa03-Nov-22Sydney Cricket Ground, Sydney13:30
37New Zealand vs B204-Nov-22Adelaide Oval, Adelaide09:30
38Australia vs Afghanistan04-Nov-22Adelaide Oval, Adelaide13:30
39England vs A105-Nov-22Sydney Cricket Ground, Sydney13:30
40South Africa vs A206-Nov-22Adelaide Oval, Adelaide05:30
41Pakistan vs Bangladesh06-Nov-22Adelaide Oval, Adelaide09:30
42India vs B106-Nov-22Melbourne Cricket Ground, Melbourne13:30
1st Semi FinalNew Zealand Vs Pakistan09-Nov-22Sydney Cricket Ground, Sydney13:30
2nd Semi FinalIndia Vs England10-Nov-22Adelaide Oval, Adelaide13:30
FinalTBC vs TBC, Final13-Nov-22Melbourne Cricket Ground, Melbourne13:30

DRS (डीआरएस) नियम का प्रयोग

सबसे पहले यह नियम IPL (आईपीएल) में शुरू किया गया था। इसी तर्ज पर T20 वर्ल्ड कप में डीआरएस का नियम लागू किया गया है। इस नियम के लागू होते ही टूर्नामेंट खेल रही दोनों टीमों के पास 2-2 डीआरएस उपलब्ध होते हैं।

गेंदबाजी कर रही टीम कोई यदि ऐसा लगता है की एंपायर ने गलत डिसीजन दिया है तो गेंदबाजी कर रही टीम के पास डीआरएस लेने का 11 सेकंड का समय होता है। और यदि बल्लेबाजी कर रही टीम को ऐसा लगता है कि अंपायर ने गलत डिसीजन देकर आउट किया है तो उनके पास भी डीआरएस लेने का 11 समय का सेकंड होता है। इस नियम के आने से टीमों को अंपायर के गलत निर्णयों की वजह से हार का सामना नहीं करना पड़ेगा।

T20 विजेता टीम को कितना मिलेगा इनाम

T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली विजेता टीम को $16 लाख डालर यानी कि भारत की करेंसी में ₹12 करोड़ इनाम के रूप में धनराशि दी जाएगी और उपविजेता टीम को 6 करोड़ की धनराशि दी जाएगी।

इस टूर्नामेंट में लगभग 16 टीमें भाग लेंगी और इन तीनों को पुरस्कार राशि लगभग छप्पन लाख डॉलर ₹42 लाख डालर राशि रखी गई है। सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 4-4 लाख डॉलर लगभग 3 करोड रुपए दिए जाएंगे।

T20 World Cup 2022 Latest Updates

t20 Live
Q1 : T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत कब हुई थी?

Ans : T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 11 सितम्बर 2007 में हुई थी।

यह भी पढ़े –

Leave a Comment