Telegram Group (100K+) Join Now

T20 World Cup विजेता टीम लिस्ट? T20 World Cup जितने वाली टीम के नाम?

T20 World Cup विजेता टीम लिस्ट:- क्या आप जानते हैं 2007 से 2022 तक T20 World Cup किन टीमों ने जीता और किस टीम ने सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। T20 World Cup के फाइनल में किन टीमों के बीच मैच खेला गया और यह मैच कहां पर हुआ कौन सी टीम जीती। T20 World Cup Winners List। इंग्लैंड की टीम ने वर्ष 2022 का t20 वर्ल्ड कप 5 विकेट से जीत कर कप अपने नाम किया।

T20 World Cup विजेता टीम लिस्ट

T20 World Cup विजेता टीम लिस्ट

टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम लिस्ट

कोरोनावायरस की वजह से पिछले t20 वर्ल्ड कप रद्द कर दिया गया था। इस बार का वर्ल्ड कप 4 वर्ष के अंतराल पर खेला जा रहा है। T20 World Cup 17 अक्टूबर 2022 से क्वालीफायर मैच के साथ आरंभ करेगा।

वर्षविजेता टीम नामहारी टीम नाममैच खेला गयाजीत हासिल की
2022इंग्लैंडपाकिस्तानमेलबोर्न (ऑस्ट्रेलिया)5 विकेट्स से 
2021ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडदुबई8 विकेट्स से 
2016वेस्ट इंडीजइंग्लैंड भारत 4 विकेट्स से 
2014श्रीलंका भारत बांग्लादेश6 विकेट्स से 
2012वेस्ट इंडीजश्री लंका श्री लंका 36 रन से
2010इंग्लैंडऑस्ट्रेलियावेस्ट इंडीज7 विकेट्स से 
2009पाकिस्तानश्रीलंका इंग्लैंड8 विकेट्स से
2007भारत पाकिस्तानसाउथ अफ्रीका5 रन से

यह भी जानें : आईपीएल मैच कितने ओवर का होता है और पावर प्ले कितने ओवर का होता है?

2007 t20 वर्ल्ड कप विजेता टीम

T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत वर्ष 2007 में की गई थी इस वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच साउथ अफ्रीका में मैच खेला गया था। इसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर पहला t20 वर्ल्ड अपने नाम किया।

T20 World Cup विजेता टीम लिस्ट

यह भी जानें : आईपीएल विजेता टीम लिस्ट अभी तक की सभी विजेता टीम के नाम और उन से जुड़ी जानकारी?

2009 T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम

वर्ष 2009 में t20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच इंग्लैंड में खेला गया। इसमें पाकिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेटों से हराकर जीत दर्ज की और वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

2009 T20 World Cup विजेता टीम लिस्ट

2010 T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम

2010 T20 का वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में खेला गया था। इसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच हुआ था। इस फाइनल मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेटों से हराया था और वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

2010 T20 World Cup विजेता टीम लिस्ट

2012 T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम

वर्ष 2012 का वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच में श्रीलंका में खेला गया था। इसमें वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 36 रनों से हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

2012 T20 World Cup विजेता टीम लिस्ट

2014 T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम

वर्ष 2014 का वर्ल्ड कप बांग्लादेश में खेला गया था। इसके फाइनल में श्रीलंका और भारत आमने-सामने थे। इसमें श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

2014 T20 World Cup विजेता टीम लिस्ट

2016 T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम

वर्ष 2016 मैं वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच भारत में t20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था इसमें वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर जीत दर्ज की और यह t20 वर्ल्ड कप 2 बार जीतने वाली पहली टीम है जिसने सबसे ज्यादा t20 वर्ल्ड कप जीते।

2016 T20 World Cup विजेता टीम लिस्ट

2021 T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम

2021 का T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच दुबई में खेला गया इसमें ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर जीत दर्ज की और T20 वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार जीतकर वर्ल्ड कप अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली 6th टीम है।

2021 T20 World Cup विजेता टीम लिस्ट

2022 T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम

t20 वर्ल्ड कप 2022 इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी इंग्लैंड की टीम ने सभी शुरुआत देते हुए 19 ओवरों में यह लक्ष्य पूरा कर यह मैच जीत लिया और 2022 t20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

2022 T20 World Cup विजेता टीम लिस्ट

यह भी पढ़े –

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *