तलाक में कितना खर्चा होता है? तलाक प्रक्रिया में कितना खर्चा होता है।

तलाक लेने की प्रक्रिया काफी लंबी है। तलाक में कितना खर्चा होता है के बारे में जानना आपके लिए बहुत ही आवश्यक है क्योंकि। आपको नहीं पता की तलाश में कितना खर्च आता है जिसके कारण वकील आपसे ज्यादा पैसे ले सकता है। वास्तव में तलाक प्रक्रिया में कुल कितना खर्च होता है यह प्रश्न जितना ही सरल है इसका जवाब उतना ही कठिन भी है।

तलाक में कितना खर्चा होता है (Talak Me Kitna Kharcha Hota Hai)

तलाक में कितना खर्चा होता है

कुछ ऐसे निर्णय तलाक प्रक्रिया में लेने वाले कारक हैं जिनके कारण तलाक का खर्चा प्रभावित होता है जैसे:-

  • वह तलाक प्रक्रिया अधिक महंगी होती है जिसमें निर्वाह धन शामिल होता है।
  • जब सामुदायिक संपत्ति के बंटवारे से असहमति होती है तो तलाक की लागत में वृद्धि होगी।
  • आपसी सहमति के तलाक प्रक्रिया में कम खर्चा होता है।
  • सेपरेटेड दंपत्ति का रिश्ता इस प्रक्रिया में प्रमुख कारक होता है। जितना असहमति मुख्य मुद्दों पर दंपत्ति करेगा तलाक प्रक्रिया उतनी ही महंगी होती चली जाएगी।
  • बिना बच्चे वाले दंपत्ति या व्यस्त बच्चे वाले दंपत्ति के मुकाबले नाबालिक बच्चों वाले दंपत्ति का तलाक प्रक्रिया अधिक महंगा होता है।

यह भी पढ़े – क्या 1 दिन में कोर्ट मैरिज हो सकती है?

तलाक की कानूनी खर्चा का आंकलन करना

वकील का खर्चा

  • कोई भी वकील घंटे के हिसाब से या फिर उनके द्वारा किए गए कानूनी कार्य के लिए एक निर्धारित सेवा शुल्क चार्ज कर सकता है।
  • तलाक प्रक्रिया जितनी जटिल होगी वकीलों द्वारा सेवा शुल्क प्रति घंटा चार्ज किया जाता है।

तलाक के प्रकार

  1. आपसी सहमति से लिए गए तलाक कार्य में कम लागत होती है।
  2. बच्चों के कस्टडी /अधीन के मुद्दों में तलाक प्रक्रिया अधिक महंगी हो जाती है।
  3. अगर तलाक प्रक्रिया आपसी सहमति से एवं साधारण प्रक्रिया प्रक्रिया होगी जिसमें बच्चों के कस्टडी / अधीन की कोई समस्या नहीं होती तब वकीलों द्वारा सेवा शुल्क लिया जाता है।

यह भी पढ़े – कोर्ट मैरिज करने में कितने दिन लगते है?

भुगतान विकल्प

  • कोई भी वकील अपनी निर्धारित सेवा शुल्क जरूर लेगा जो कि आमतौर पर वापस नहीं होती।

कागजात शुल्क और अन्य शुल्क

यात्रा भत्ता

  • सेवा शुल्क के अतिरिक्त जेरोक्स और फाइलिंग के लिए तैयार किए गए सेट के खर्च।
  • जरूरत पड़ने पर अकाउंटेंट और एजेंट के खर्चे।
  • अन्य खर्च।

लागत में कटौती

  • अगर आप अपनी कमजोर वित्तीय स्थिति वकील को बताते हैं तो वह आपको कोई अन्य विकल्प सुझाव सकता है जिसमें कम खर्चा हो।
  • किसी भी वकील को कॉल या ईमेल करने से पहले एक बार जरूर सोच ले क्योंकि ऐसे मामलों में वकील अधिकतर प्रति घंटा के हिसाब से फीस चार्ज करते हैं।
  • वकील से जरूरी सवाल पूछने के लिए एक प्रश्नों की सूची तैयार कर लें और एक ही बैठक में सारे प्रश्न का उत्तर ले सकें।
  • यदि आपका पार्टनर आर्थिक रूप से अच्छी स्थिति में है तो आप अपने न्यायाधीश से कानूनी कार्य का भुगतान करने के लिए अपने पति को आदेश देने के लिए प्रार्थना कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – कोर्ट मैरिज करने में कितनी फीस लगती है?