Telegram Group (100K+) Join Now

Thiruchitrambalam Movie Review: दर्शक ट्विटर पर दे रहे धनुष की फिल्म थिरुचित्रम्बलम का रिव्यु, जानिए फिल्म को कितने स्टार मिले

Thiruchitrambalam Movie Review:- आज 18 अगस्त 2022, गुरुवार के दिन धनुष की फिल्म थिरुचित्रम्बलम को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। धनुष साउथ इंडियन फिल्म के एक बहुत बड़े अभिनेता हैं। धनुष की फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों ने इसका रिव्यु ट्विटर पर डालना शुरू कर दिया है और इस फिल्म को काफी कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म में कॉमेडी और रोमांस दोनों ही दिखाए गए हैं। दर्शक इस फिल्म को देखने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Thiruchitrambalam Movie Review

Thiruchitrambalam Movie Review

यह भी पढ़े – शमशेरा मूवी कब रिलीज होगी? इस दिन रिलीज होगी शमशेरा फिल्म

ट्विटर पर क्या कह रहे हैं इस फिल्म के बारे में

दर्शकों ने आज इस फिल्म का पहला शो देख लिया है और दर्शकों को ही द्वारा ट्विटर पर इस फिल्म को काफी एंटरटेनिंग मूवी बताया जा रहा है क्योंकि इस फिल्म में कॉमेडी और रोमांस दोनों ही दिखाए गए हैं जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और इस फिल्म की रेटिंग भी अच्छी बताई जा रही है। धनुष की फिल्म थिरुचित्रम्बलम आज धमाकेदार शुरुआत हुई है। इस फिल्म को दर्शकों ने 3.5/5 रेटिंग दी है।

फिल्म की स्टोरी क्या है

18 अगस्त 2022 को धनुष की फिल्म थिरुचित्रम्बलम सिनेमाघरों में रिलीज की गई है इस फिल्म में धनुष हीरो का रोल निभा रहे हैं और राशि खन्ना इस फिल्म में हीरोइन का रोल निभा रही हैं। यह फिल्म धनुष और राशि खन्ना के इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आ रही है परंतु इस फिल्म में कॉमेडी और रोमांस दोनों ही दिखाए गए हैं जिसकी वजह से फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं। डायरेक्टर मिथरन को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद जताई है।

Thiruchitrambalam Film Cast

Release Date18-August-2022
CastDhanush, Nithya Menen, Priya Bhavani Shankar, Raashi Khanna, P. Bharathiraja, Prakash Raj
DirectorMithran R Jawahar
ProducerKalanithi Maran
MusicianAnirudh Ravichander

फिल्म रिव्यू

काफी समय अंतराल के बाद धनुष अपनी फिल्म थिरुचित्रम्बलम के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। धनुष की फिल्म रांझणा लोगों को काफी पसंद आई थी उनकी एक्टिंग से इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। और ऐसा ही इस फिल्म में दिखाई देने को मिल रहा है इस फिल्म में धनुष रोमांस के साथ साथ कॉमेडी भी करते नजर आ रहे हैं और फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आती जा रही है दर्शक फिल्म देखने के बाद इनकी फिल्म का रिव्यू ट्विटर पर काफी पोस्ट किए जा रहे हैं जिसे दर्शकों ने पॉजिटिव बताया है। दर्शकों की तरफ से इनकी फिल्म को काफी अच्छा रिव्यु दिया जा रहा है और फिल्म को 3.5/5 स्टार रेटिंग भी दी गई है।

यह भी पढ़े – महाभारत मूवी कब रिलीज होगी? फिल्म में आमिर खान, ऋतिक रोशन, प्रभास, अजय देवगन निभाएंगे अहम रोल

Updated: March 6, 2023 — 3:59 pm

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *