Thiruchitrambalam Movie Review:- आज 18 अगस्त 2022, गुरुवार के दिन धनुष की फिल्म थिरुचित्रम्बलम को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। धनुष साउथ इंडियन फिल्म के एक बहुत बड़े अभिनेता हैं। धनुष की फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों ने इसका रिव्यु ट्विटर पर डालना शुरू कर दिया है और इस फिल्म को काफी कॉमेडी फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म में कॉमेडी और रोमांस दोनों ही दिखाए गए हैं। दर्शक इस फिल्म को देखने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं।
Thiruchitrambalam Movie Review

यह भी पढ़े – शमशेरा मूवी कब रिलीज होगी? इस दिन रिलीज होगी शमशेरा फिल्म
ट्विटर पर क्या कह रहे हैं इस फिल्म के बारे में
दर्शकों ने आज इस फिल्म का पहला शो देख लिया है और दर्शकों को ही द्वारा ट्विटर पर इस फिल्म को काफी एंटरटेनिंग मूवी बताया जा रहा है क्योंकि इस फिल्म में कॉमेडी और रोमांस दोनों ही दिखाए गए हैं जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और इस फिल्म की रेटिंग भी अच्छी बताई जा रही है। धनुष की फिल्म थिरुचित्रम्बलम आज धमाकेदार शुरुआत हुई है। इस फिल्म को दर्शकों ने 3.5/5 रेटिंग दी है।
फिल्म की स्टोरी क्या है
18 अगस्त 2022 को धनुष की फिल्म थिरुचित्रम्बलम सिनेमाघरों में रिलीज की गई है इस फिल्म में धनुष हीरो का रोल निभा रहे हैं और राशि खन्ना इस फिल्म में हीरोइन का रोल निभा रही हैं। यह फिल्म धनुष और राशि खन्ना के इर्द-गिर्द ही घूमती नजर आ रही है परंतु इस फिल्म में कॉमेडी और रोमांस दोनों ही दिखाए गए हैं जिसकी वजह से फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं। डायरेक्टर मिथरन को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद जताई है।
Thiruchitrambalam Film Cast
Release Date | 18-August-2022 |
Cast | Dhanush, Nithya Menen, Priya Bhavani Shankar, Raashi Khanna, P. Bharathiraja, Prakash Raj |
Director | Mithran R Jawahar |
Producer | Kalanithi Maran |
Musician | Anirudh Ravichander |
फिल्म रिव्यू
काफी समय अंतराल के बाद धनुष अपनी फिल्म थिरुचित्रम्बलम के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। धनुष की फिल्म रांझणा लोगों को काफी पसंद आई थी उनकी एक्टिंग से इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था। और ऐसा ही इस फिल्म में दिखाई देने को मिल रहा है इस फिल्म में धनुष रोमांस के साथ साथ कॉमेडी भी करते नजर आ रहे हैं और फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आती जा रही है दर्शक फिल्म देखने के बाद इनकी फिल्म का रिव्यू ट्विटर पर काफी पोस्ट किए जा रहे हैं जिसे दर्शकों ने पॉजिटिव बताया है। दर्शकों की तरफ से इनकी फिल्म को काफी अच्छा रिव्यु दिया जा रहा है और फिल्म को 3.5/5 स्टार रेटिंग भी दी गई है।
Yesterday, I lost my best friend and the one whom I knew the longest in the media industry @LMKMovieManiac Bro
— Ramesh Bala (@rameshlaus) August 16, 2022
We were inseparable for the last 8 years
Will never be able to overcome this huge loss
What was the hurry my friend
Hope u find peace and happiness..#RIPKaushikLM pic.twitter.com/AV5ZleAKgK
यह भी पढ़े – महाभारत मूवी कब रिलीज होगी? फिल्म में आमिर खान, ऋतिक रोशन, प्रभास, अजय देवगन निभाएंगे अहम रोल