Vikram Vedha Movie Release Date 2022:- ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा मूवी कब रिलीज होगी

Vikram Vedha Movie Release Date 2022:- ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अपनी नई फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं। विक्रम वेधा फिल्म 30 सितंबर 2022, शुक्रवार के दिन सभी सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज की जाएगी। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के बहुत बड़े अभिनेता है। Youtube पर इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा मूवी कब रिलीज होगी दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Vikram Vedha Movie Release Date 2022

Vikram Vedha Movie Release Date 2022

जैसे ही इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया यह वायरल हो गया और दर्शकों ने इस फिल्म का ट्रेलर जमकर देखा पहले दिन ही इस फिल्म के ट्रेलर को 17 मिलियन लोगों ने देख डाला। दर्शक इस फिल्म का ट्रेलर देखकर इस फिल्म को देखने के लिए आतुर हैं। यह फिल्म काफी लंबी बजट की बताई जा रही है। विक्रम वेधा फिल्म 175 करोड़ रुपए मैं बनकर तैयार हुई है।

यह भी पढ़े – Salaar Movie Release Date : सालार मूवी कब रिलीज होगी, सालार की कहानी क्या है

Vikram Vedha Movie Cast

Vikram Vedha Movie Release Date30 September 2022
Movie NameVikram Vedha
CastHrithik Roshan as Vedha, Saif Ali Khan as Vikram, Radhika Apte, Rohit Saraf, Satyadeep Mishra, Sharib Hashmi, Rati Shankar Tripathi, Yogita Bihani, Govind Pandey
DirectorPushkar, Gayatri
ProducerReliance Entertainment, Bhushan Kumar, Kishan Kumar, S. Sashikanth, Friday Filmworks
CinematographerP. S. Vinod
EditorRichard Kevin
Casting DirectorAnmol Ahuja
Vikram Vedha Budget₹175 Crores

विक्रम वेदा फिल्म की स्टोरी

यह फिल्म तमिल फिल्म विक्रम वेधा का हिंदी रिमेक बताई जा रही है। तमिल की फिल्म विक्रम वेधा मूवी 2017 में रिलीज की गई थी इसी फिल्म का हिंदी रीमेक लेकर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। इस फिल्म में दोनों ही लीड रोल निभाते दिखाई देंगे। इस फिल्म की स्टोरी ऋतिक रोशन और सैफ अली खान दोनों के इर्द-गिर्द घूमती नजर दिखाई देगी और इस फिल्म में जबरदस्त डायलॉग और स्टंट देखने को मिल सकते हैं।

रितिक रोशन

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी नई फिल्म विक्रम वेधा के साथ बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। ऋतिक रोशन अपनी एक्टिंग और अभिनय के द्वारा दर्शकों का मन जीत लेते हैं उन्होंने कई फिल्में दी है जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई है। विक्रम वेधा फिल्म में ऋतिक रोशन नेगेटिव रोल निभाते नजर आएंगे और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत आएंगे। ऋतिक रोशन अपनी फिल्म मैं दिए गए किरदार को बड़ी बखूबी से निभाते हैं और दर्शक इनके अभिनय को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।

सैफ अली खान

विक्रम वेधा फिल्म में सैफ अली खान बड़ा रोल निभाते दिखाई देंगे यह फिल्म सिनेमाघरों में 30 सितंबर 2022 में रिलीज की जाएगी। सैफ अली खान अपने अभिनय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी चर्चित है। विक्रम वेधा फिल्म में सैफ अली खान पॉजिटिव रोल निभाते दिखाई देंगे। सैफ अली खान अपने अभिनय से फिल्म में जान डाल देते हैं और दर्शकों का इनका अभिनय काफी पसंद आता है और काफी प्यार भी मिलता है।

Vikram Vedha Movie Trailer

यह भी पढ़े – Gadar 2 Movie Kab Release Hogi, इस दिन आएगी सनी देओल की फिल्म गदर 2

Leave a Comment