Telegram Group (100K+) Join Now

विक्रांत रोना मूवी कब रिलीज होगी? इस दिन रिलीज होगी विक्रांत रोना मूवी।

विक्रांत रोना मूवी कब रिलीज होगी:- साउथ फिल्मों के मशहूर कलाकार सुदीप विक्रांत रोना मूवी 28 जुलाई 2022 मैं सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। सुदीप बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और उन्होंने अपनी कलाकारी से दर्शकों का मन मोह लिया है इस फिल्म के डायरेक्टर अनूप भानदार हैं इस फिल्म में जैकलिन फर्नांडीस भी दिखाई देंगी।

विक्रांत रोना मूवी कब रिलीज होगी

विक्रांत रोना मूवी कब रिलीज होगी?
vikrant rona movie release date

Vikrant Rona Movie Cast

S.Noनाम
1.Sudeep
2.Neetha Ashok
3.Jacqueline Fernandez
4.Nirup Bhandari
5.Madhusudhan Rao
6.Kichcha Sudeepa

सुदीप

सुदीप साउथ इंडियन फिल्मों के मशहूर एक्टर हैं जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में की है साउथ में इनके फैंस की लिस्ट बहुत बड़ी है और बॉलीवुड मूवी में काम करने के बाद अब इनके फैंस की लिस्ट और भी बड़ी हो गई है मक्खी जैसी सुपरहिट फिल्म में किरदार निभाने के बाद दर्शक इनकी फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं सुदीप अपनी फिल्म में अपनी एक्टिंग से जान डाल देते हैं।

जैकलीन फर्नांडिस

जैकलिन फर्नांडीस बॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री हैं उन्होंने बॉलीवुड में कई बड़ी बड़ी फिल्में की हैं अब जैकलिन फर्नांडीस साउथ इंडियन फिल्मों में भी अपना किरदार निभाने जा रही हैं जैकलीन फर्नांडिस के फैंस की लिस्ट काफी लंबी है और इनकी फिल्मों में उनके अभिनय को दर्शक बहुत ज्यादा सर आहत हैं और पसंद भी करते हैं।

यह भी पढ़े –

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *