Virat Kohli Record: विराट कोहली ने 46वें शतक बनाए कई रिकॉर्ड, सचिन-पोंटिंग को भी छोड़ा पीछे

Virat Kohli Record: विराट कोहली ने अपना 46 वां शतक बना लिया है और इसी के साथ सबसे ज्यादा शतक घरेलू जमीन पर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था सचिन तेंदुलकर ने घरेलू जमीन पर 20 शतक लगाए थे और विराट कोहली ने घरेलू जमीन पर 21 शतक लगाकर यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

विराट कोहली जैसे जैसे एकदिवसीय क्रिकेट खेलते जा रहे हैं वैसे वैसे उनके बल्ले से नए नए कीर्तिमान बनते जा रहे हैं। विराट कोहली अब सिर्फ तीन शतक दूर है सचिन तेंदुलकर के इस कीर्तिमान से। विराट कोहली वनडे क्रिकेट (Virat Kohli Record) में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। विराट कोहली ने अब तक 46 सेंचुरी बनाली है।

विराट कोहली ने 46वें शतक बनाए कई रिकॉर्ड

Virat Kohli Record

घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी

Playerशतक
विराट कोहली21
सचिन तेंदुलकर20
हाशिम आमला14

यह भी पढ़े – T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है?

वनडे क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

Playerविपक्षी टीममैचरनऔसतशतक
विराट कोहलीश्रीलंका50248463.6910
विराट कोहलीवेस्टइंडीज42226166.5009
सचिन तेंदुलकरऑस्ट्रेलिया71307744.5909
रोहित शर्माऑस्ट्रेलिया40220861.3308
विराट कोहलीऑस्ट्रेलिया43208354.8108

विराट कोहली वनडे क्रिकेट के एक बेहतरीन खिलाड़ी बनते जा रहे हैं अभी तक वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 मैच खेलकर 9 शतक लगाए थे और वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 42 मैच खेलकर 9 शतक लगाकर उनकी बराबरी कर ली थी।

श्रीलंका के खिलाफ हो रहे वनडे मैच में लगातार शतक लगाते जा रहे हैं वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का कीर्तिमान हासिल कर लिया है विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 50 मैच में 10 शतक लगाकर यह कीर्तिमान हासिल किया है।

वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाजमैचरनऔसतशतक
सचिन तेंदुलकर4631842644.8349
विराट कोहली268*1275458.2346
रिकी पोंटिंग3751370442.0330
रोहित शर्मा238*959645.0329
कुमार संगकारा4041423441.9825

एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं सचिन तेंदुलकर के नाम पर 49 शतक का कीर्तिमान है वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन से सशक्त पर शतक लगाई जा रही हैं उन्होंने अभी तक शतक लगाकर वनडे कैरियर में सबसे ज्यादा शतक लगाने मैं दूसरे नंबर पर आ चुके हैं विराट कोहली केवल 3 शतक दूर है सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करने में।

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाजमैचरन
सचिन तेंदुलकर46318426
कुमार संगकारा40414234
रिकी पोंटिंग37513704
सनथ जयसूर्या44513430
विराट कोहली268*12754

भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज जिनको हम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम से जानते हैं उन्होंने वनडे करियर में 463 मैच खेलकर 18426 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 49 शतक ठोके। विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन चुके हैं उन्होंने यह कीर्तिमान सिर्फ 268 मैच खेलकर हासिल किया है विराट कोहली ने 268 पारियों में 12754 रन बनाए हैं जो कि एक कीर्तिमान है।

यह भी पढ़े – One Day Cricket Most Centuries: सबसे ज्यादा शतक एकदिवसीय क्रिकेट (वनडे) में बनाने वाला खिलाड़ी कौन है