Telegram Group (100K+) Join Now

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी (world cup me sabse jyada run banane wali mahila khiladi), Women’s क्रिकेट टीम में महिला खिलाड़ियों ने Women’s World Cup कप मैं शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने नाम कुछ रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने बल्लेबाजी से टीम के लिए शानदार पारियां खेली। ऐसी ही कुछ वूमेंस क्रिकेटर है जिनके सामने गेंदबाज गेंद करने में संकोच करता है। अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देती है।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी
world cup me sabse jyada run banane wali mahila khiladi

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी

ऐसे ही कुछ धाकड़ महिला क्रिकेट बल्लेबाज कि हम बात करेंगे जिन्होंने अपने बल्लेबाजी से टीम को महत्वपूर्ण योगदान दिया। न्यूजीलैंड की खिलाड़ी डेबी हॉकले जिन्होंने वर्ष 1982 से 2000 के बीच में वर्ल्ड कप में 45 मैच खेलकर 1501 रन बनाए जिसमें उन्होंने 2 सेंचुरी और 10 हाफ सेंचुरी लगाकर यह कीर्तिमान बनाया।

यह भी पढ़े – वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?

मिताली राज 38 मैच खेलकर 36 पारियों में 1321 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया हुआ है मिताली राज दूसरे पायदान पर है इन्होंने 2 सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी लगाकर यह रन बनाए हैं।

नामवर्षमैचपारीरनऔसत10050
Debbie Hockley (NZ)1982-20004543150142.88210
Mithali Raj (IND)2000-20223836132147.17211
JA Brittin (ENG)1982-19973635129943.3043
CM Edwards (ENG)1997-20133028123153.5247
SW Bates (NZ)2009-20222726117956.1445
BJ Clark (AUS)1993-20052926115160.5716
KL Rolton (AUS)1997-2009282297474.9236
MM Lanning (AUS)2013-2022222294852.6633
H Kaur (IND)2009-2022262287651.5234
SC Taylor (ENG)2000-2009191887661.1434
SR Taylor (WI)2009-2022292883929.9614

डेबी हॉकले (Debbie Hockley)

डेबी हॉकले ने न्यूजीलैंड की वूमेंस टीम की तरफ से खेलते हुए वर्ल्ड कप में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। यह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं यह अंक तालिका में एक नंबर पर उपस्थित हैं। इन्होंने वूमेंस टीम की तरफ से खेलते हुए वर्ष 1982 से सन 2000 तक वर्ल्ड कप में कुल 45 मैच खेले जिसमें उन्होंने 43 पारियां खेली इन पारियों में उन्होंने 1501 रन बनाए जिसमें से 2 सेंचुरी और 10 हाफ सेंचुरी लगाकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया।

मिताली राज (Mithali Raj)

मिताली राज भारतीय वूमेंस क्रिकेट टीम की एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिन्होंने वर्ष 2000 से 2022 में वर्ल्ड कप में 38 मैच खेले जिसमें उन्होंने 36 पारियां खेली इन 36 पारियों में उन्होंने 1321 रन बनाए जिसमें 2 सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी है मिताली राज अंक तालिका में दूसरे नंबर पर उपस्थित है।

यह भी पढ़े – T20 वर्ल्ड कप कब होगा 2022

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *