Telegram Group (100K+) Join Now

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?

महिला क्रिकेट टीम की बेहतरीन गेंदबाज जिन्होंने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी (world cup me sabse jyada wicket lene wali mahila khiladi) का खिताब अपने नाम किया। वूमेंस वर्ल्ड कप (WOMEN’S WORLD CUP MOST WICKETS) में अपने देश व टीम के लिए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया।

भारतीय क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है इन्होंने 34 मैच खेलकर 45 विकेट लेकर यह कीर्तिमान हासिल किया है झूलन गोस्वामी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेकर अंक तालिका में नंबर एक पर विराजमान है।

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी
world cup me sabse jyada wicket lene wali mahila khiladi

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी

क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने वाली बहुत सी ऐसी महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड बनाए हैं और लगातार अपनी टीम को अच्छे प्रदर्शन से अपनी एक अहम भूमिका निभाती हैं। लगातार अच्छे प्रदर्शन से वर्ल्ड कप में अंक तालिका में अपना नाम दर्ज करवाया है ऐसे ही 10 बेहतरीन महिला गेंदबाज जिन्होंने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका में जगह बनाई।

यह भी पढ़े – वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी कौन है

S.Noनामवर्षमैचरनविकेटऔसत45
1.Jhulan Goswami (IND)2005-2022349354321.7420
2.Lyn Fullston (AUS)1982-1988204663911.9422
3.CA Hodges (ENG)1982-1993245503714.8630
4.CE Taylor (ENG)1988-2005265023613.9420
5.S Ismail (SA)2009-2022258543623.7210
6.A Shrubsole (ENG)2009-2022236923420.3512
7.M Schutt (AUS)2013-2022238813425.9100
8.CL Fitzpatrick (AUS)1993-2005256243318.9000
9.SA Tredrea (AUS)1973-1988284783214.9310
10.M Kapp (SA)2009-2022227323222.8711

झूलन गोस्वामी

भारतीय वूमेंस क्रिकेट टीम की दाएं हाथ की तेज गेंदबाज है। झूलन गोस्वामी ने वर्ष 2005 से 2022 तक वर्ल्ड कप में कुल 34 मैच खेले जिसमें उन्होंने 935 रन देकर 45 विकेट लिए। झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड कप में दो बार चार विकेट लेकर अपने सामने वाली टीम को बड़े-बड़े झटके दिए। वर्ल्ड कप में अपनी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए झूलन गोस्वामी ने अंक तालिका में नंबर एक पर जगह बनाई हुई है।

Lyn Fullston

Lyn Fullston ऑस्ट्रेलिया वूमेंस टीम की एक बेहतरीन गेंदबाज थे जिन्होंने वर्ल्ड कप में 20 मैच खेलकर 466 रन दिए और इसमें इन्होंने 39 विकेट झटके। इन्होंने 2 बार 4 विकेट लिए और 2 बार 5 विकेट लिए। ऐसा करने वाली यह पहली गेंदबाज हैं। अपने शानदार प्रदर्शन से वर्ल्ड कप में इन्होंने अंक तालिका में अपनी जगह दूसरे नंबर पर बनाई हुई है।

यह भी पढ़े – T20 वर्ल्ड कप कब होगा 2022

Subscribe with Google News:

Telegram Group (100K+) Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *