यास तूफान कब आएगा : बंगाल की खाड़ी की ओर से बड़ रहे यास तूफान के द्वारा पश्चिम बंगाल में 25 मई की शाम तक ज्यादातर इलाकों भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
यास तूफान कब आएगा

मौसम विभाग के अनुसार यास चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी से बढ़कर पश्चिम बंगाल और ओडीशा के तटों से 26 मई तक टकराने की आशंका जताई जा रही है। अगले 48 घंटों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान लगाया है।
पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है और इसी में प्राकृतिक आपदा भी अपना कहर बरसा रही है अभी हाल ही में एक बड़ा चक्रवाती तूफान ताऊ दे आया था जिसने बहुत ज्यादा तबाही मचाई इसमें जान माल कि ज्यादा क्षति हुई।
Prime Minister Shri @narendramodi chaired a high-level meeting today to review the preparedness of States, Central Ministries & Agencies concerned to deal with the Cyclone ‘Yaas’. Take a look. pic.twitter.com/L7MppkBCE5
— MyGovIndia (@mygovindia) May 23, 2021
अब मौसम विभाग ने एक अलर्ट और जारी कर दिया है इस अलर्ट के जारी करते ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस तूफान से निपटने के लिए योजना बना रही है कि इस समस्या से कैसे निपटा जाए और ज्यादा जान माल का नुकसान भी ना हो।
इस तूफान के टकराते पश्चिम बंगाल उड़ीसा में भारी बारिश हो सकती हैं। बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान यास के काले बादल मडरा रहे हैं। अचानक से समुद्र की सतह का तापमान इस चक्रवाती तूफान के अनुकूल होता नजर आ रहा है।
इसके चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मछुआरों को समुद्र में जाने से मना कर दिया गया है। मौसम विभाग ने यह अनुमान लगाया है कि इस तूफान के आने से समुद्र में हलचल होगी जिस कारण समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठेंगी जिसकी ऊंचाई 9 से 14 मीटर हो सकती है और तेज हवाएं चलेंगी जिसकी गति 45 से 65 समुद्री मील होने का अनुमान लगाया है।
यह भी पढ़े –